पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस : कारोबारी से मारपीट कर लूटी थी चेन, तीन आरोपी गिरफ्तार 

police arrested
X
पुलिस की गिरफ्त में लूटपाट करने वाले आरोपी
रायपुर में कार चालक से मारपीट और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटपाट में शामिल आरोपियों का जुलूस निकाला। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती इलाके में कार चालक को लूटने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। कार चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने की चेन लूटी थी। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीते दिनों एक कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने की चेन लूटी थी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकला। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी आदतन बदमाश है। तीन आरोपी हिना परवीन, अल्ताफ और शेख जावेद ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

कारोबारी पर लाठी डंडो से हमला

पुरानी बस्ती इलाके में देर रात कारोबारी और उसके भांजे पर मिर्च पाउडर छिड़ककर लाठी डंडों से हमला किया गया। साथ ही बदमाशों ने चाकू से भी वार किया। मारपीट में कारोबारी संतोष नायक का हाथ फैक्चर हो गया है। आरोपियों ने दो सोने की चैन और 10 हजार नगद लुटकर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।

इसे भी पढ़ें...राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, छत्तीसगढ़ की दिव्यांग शिक्षिका का सम्मान

सोने की चैन लेकर फरार बदमाश

यह पूरी घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां पर देर रात कारोबारी संतोष नायक और उनके भांजे के ऊपर बदमाशों ने मारपीट की। इसके अलावा कारोबारी के कार में तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने दो सोने की चैन और 10 हजार नगद लुटकर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात थाने का घेराव किया। जानकारी के अनुसार आरोपी हमलावर अवैध नशे के कारोबार में जेल जा चुके है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story