नाबालिग लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार : दिल्ली से पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने लड़की को सकुशल परिजनों को सौंपा

accused arrested
X
आरोपी जमीर आलम
जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी जमीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को दिल्ली लेकर चला गया था आरोपी युवक।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को नई दिल्ली से हिरासत में लेकर नाबालिग लड़की को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लड़की को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी युवक कोरबा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 जून 23 को उनकी नबालिग पुत्री को आरोपी ने अपहरण कर कही ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी थी। इसी बीच पता चला की आरोपी दिल्ली में है। इसके बाद पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

आरोपी जमिर आलम भेजा गया जेल

पत्थलगांव पुलिस की टीम ने नई दिल्ली से जाकरअपहर्ता को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि,आरोपी कोरबा निवासी जमिर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उसे दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story