मंत्री नेताम ने गृहमंत्री शर्मा को लिखा पत्र : बलरामपुर में हुई दो लोगों की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए एसआईटी की मांग

Minister Ram Vichar Netam wrote a letter to Home Minister Vijay Sharma
X
मंत्री राम विचार नेताम ने गृहमंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र
बलरामपुर जिले में रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच के लिए मंत्री राम विचार नेताम ने गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है। साथ ही एसआईटी को 7 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया है। 

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच के लिए मंत्री राम विचार नेताम ने गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है। कुछ दिनों पूर्व बलरामपुर में हुए सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी के रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच हेतु एसआईटी का गठन करने लिए रविवार को मंत्री रामविचार नेताम ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है।

श्री नेताम ने प्रेषित पत्र में कहा है कि, सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की 26-27 मई रात्रि को रहस्यमय मृत्यु हुई है। जिसकी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। इसके विपरीत जन-भावनाओं एवं मृतक के परिजनों के आकांक्षाओं के अनुरूप उक्त मामलों की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच किया जाना आवश्यक प्रतीत होने की बात कही है। मंत्री श्री नेताम ने आगे कहा है कि, ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में घटित घटना के संबंध में विभिन्न सूचनाओं की पृष्ठभूमि में घटना की विशिष्ट जांच हेतु एक स्वतंत्र जांच दल (एस.आई.टी.) गठित किये जाने की आवश्यकता है। जो 7 दिवस के भीतर घटना स्थल का भ्रमण कर विभिन्न जांच-पड़ताल के पश्चात् विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

एसआईटी में इन अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग

इस अपेक्षा के साथ निम्न सदस्यों को स्वतंत्र जांच दल के लिये सम्मिलित किये जाने का अनुरोध है, जिसमें (1) सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर का अधिकारी (2) उप पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी (3) सर्वश्रेष्ठ विवेचक (पुरस्कार प्राप्त) स्तर का अधिकारी, एक विवेचक अनुभवी प्रधान आरक्षक एवं दो आरक्षक के साथ, उक्त प्रकरण की विशिष्ठता एवं संवेदनशीलता के दृष्गित सामानांतर / स्वतंत्र वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु डॉ. सुनंदा डेंगे, प्रख्यात फोरेंसिक / साइंटिफिक एक्सपर्ट को शामिल किया जाना आवश्यक है। इस हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध मंत्री नेताम ने किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story