चुनावी प्रचार पर मंत्री बृजमोहन : मुरा में लोगों से की मुलाकात, बोले- 400 पार कराएं और कमल पर वोट दें 

Minister Brijmohan Agarwal with people
X
लोगों के साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ग्रामीण चुनाव प्रचार पर हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरा का दौरा किया। 

सूरज सोनी-ख़रोरा। छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ग्रामीण चुनाव प्रचार पर हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरा का दौरा किया।

जहां मुरा में सर्वप्रथम उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखन लाल मिश्र के प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र सेवानिवृत आई.ए.एस. और भाजपा नेता श्री गणेश शंकर मिश्रा से मुलाकात की। जहां ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि, रायपुर लोकसभा के धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल को कम से कम 1 लाख से भी अधिक वोट से जीत दिलाएं। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मिश्रा परिवार के कुलदेवी मां महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की। प्रदेश की ख़ुशहाली के साथ-साथ इस लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत की कामना की।

कई वरिष्ठ रहे उपस्थित

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के 400 पार का लक्ष्य नारा दोहराते हुए लोगों से कमल छाप पर वोट देने की अपील की। इस अवसर पर रायपुर के वर्तमान सांसद सुनील सोनी गणेश शंकर मिश्र भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश पर्यावरण प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता विधान मिश्रा जगदीश वर्मा शक्ति केंद्र संयोजक मुरा, श्रीमती केवरा बाई वर्मा उपाध्यक्ष खरोरा मंडल भाजपा, श्नंदपाल पूर्व सरपंच मुरा, श्राजकुमार ठाकुर किसान मोर्चा भाजपा, श्री लेखुराम सेन जी एवं मुरा के सैंकड़ों ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story