स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक : चुनाव के तैयारियों का लिया जायजा, रणनीति और मापदंडों पर की गई चर्चा

meeting
X
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही आगामी रणनीति और चुनावी मापदंडों पर चर्चा की गई।

इस दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा कि, भाजपा एक संगठित पार्टी है, और चुनावों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी के कर्मठ और जिताऊ कार्यकर्ता हमेशा प्राथमिकता में रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि, प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय और प्रदेश स्तर पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, भाजपा के नए जिलाध्यक्ष आनंद यादव, और जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। बैठक में नगरीय निकाय और जिला पंचायत चुनावों के संभावित दावेदार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story