मयाली नेचर पार्क में पलटी नाव : 7 लोग बाल- बाल बचे, SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला 

जशपुर जिले के मयाली नेचर पार्क में लोगों से भरी वोटिंग नाव पलट गई। इस दौरान नाव में सवार 7 लोग बाल- बाल बचे।

Updated On 2025-03-26 17:58:00 IST
लोगों को बचाती हुई SDRF की टीम

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मयाली नेचर पार्क में लोगों से भरी वोटिंग नाव पलट गई। इस दौरान नाव में सवार 7 लोग बाल- बाल बचे। मौके पर तैनात SDRF की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाला। पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली नेचर पार्क की है। 

डीजल से भरा टैंकर पलटा

 रायगढ़ जिले में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद तेल लूटने लोग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग बाल्टी, बोतल और बाकी बर्तनों में डीजल भर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

तेल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़ 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में बिजली खंभे से टकराने के बाद डीजल टैंकर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मार्ग के तेजपुर के पास यह हादसा हुआ। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे। इसका वीडियो भी जारी हुआ है। 

Similar News

अकलवारा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन: आचार्य चतुर्वेदी बोले- कर्मों के अनुसार भुगतना पड़ता है परिणाम

राजनांदगांव के दो नन्हे वैज्ञानिकों का कमाल: NSO में भाइयों ने हासिल की 3री और 26वीं इंटरनेशनल रैंक, जिले का नाम किया रोशन

नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो: वायरल कर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी पहुंचा जेल

कोरबा में एक और किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास: धान खरीदी में विलंब के कारण जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात कर दी बधाई