Logo
पिथौरा वन परिक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के पास शनिवार देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से नर भालू की मौत हो गई।

महासमुंद। पानी की तलाश में भटक रहे भालू की पिथौरा वन परिक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के पास शनिवार देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। पंचनामा के बाद शव वन काष्ठागार पिथौरा पहुंचाया गया। 

बताया जा रहा है कि, शनिवार को ग्राम टेका और ग्राम मेमरा के बीच एनएच-53 सड़क किनारे शनिवार भालू का शव देखा गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस  और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। आशंका बताई जा रही है कि, वन कक्ष क्रमांक-248 से निकलकर हाइवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क किनारे से लुढ़ककर नीचे गड्ढे में जा गिरा होगा। पंचनामा के दौरान सर पर चोट का निशान मिले हैं। नर भालू की आयु 3-4 वर्ष के आसपास हो सकती है। फिलहाल वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

5379487