सरधा डेम में बड़ा हादसा : रायगढ़ जिले के 4 लोग डूबे, 7 अन्य को तलाश रही रेस्क्यू टीम

X
रायगढ़ जिले की सीमा ओडिशा से लगती है। इसलिए अक्सर यहां के लोग ओडिशा के पिकनिक स्पाट्स पर जाते रहते हैं।
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 4 लोगों की सरधा डेम में डूबकर मौत हो गई। ओडिसा के रेंगली थाना अंतर्गत आता है सरधा डेम। इस हादसे में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य 7 लोगों को गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने में लगी है। बताया जा रहा है कि, रायगढ़ के कोतरलिया गांव के थे सभी लोग। लगभग 45 लोगों की टीम पिकनिक मनाने ओडिशा गई थी। मौके पर झारसुगुड़ा एसपी सहित गोताखोरों की टीम मौजूद है। सभी लोगों की तलाश जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
रायगढ़- गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर शख्स को बचाया...बाइक को बनाया एंबुलेंस और फिर...@RaigarhDist @RaigarhPolice #Chhattisgarh pic.twitter.com/oq0XAUQcVw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 19, 2024
खबर जल्द ही अपडेट होगी...
