महादेव बेटिंग ऐप : जांच CBI को सौंपने की तैयारी में सरकार, गृह मंत्री शर्मा ने दिए संकेत

Deputy CM Vijay Sharma
X
डिप्टी सीएम विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच सीबीआई कर सकती है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार महादेव बेटिंग ऐप का मामला सीबीआई को सौंपने जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच सीबीआई कर सकती है। बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार महादेव बेटिंग ऐप का मामला सीबीआई को सौंपने जा रही है। करीब 70 थानों में अलग-अलग FIR दर्ज है। इस पर प्रक्रिया जारी है और कुछ समय में निर्णय हो जाएगा।

बिरनपुर और CG PSC स्कैम के बाद ये तीसरा मामला होगा, जो साय सरकार CBI को सौंपने जा रही है। ED के मुताबिक केस में प्रदेश के कई सीनियर नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम दर्ज हैं। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और चुनाव जैसे खेलों में भी अवैध सट्टा लगाया जाता है। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए।

छत्तीसगढ़ में अमित शाह आकांक्षाओं के अनुरूप हुआ काम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, विभिन्न विषयों पर चर्चा होनी है। लॉ एंड ऑर्डर और विशेष रूप से नक्सल मामलों पर चर्चा होगी और संयुक्त रणनीति के आधार पर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में अमित शाह ज़ी के आकांक्षाओं के अनुरूप काम हुआ है। उनके आगमन से जनता और अधिकारी गण उत्साहित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story