मंत्री मैडम ने दिखाए तेवर : शिकायत मिलते ही फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही का दनदनाया आदेश

minister laxmi rajwade
X
विधायक लक्ष्मी राजवाड़े
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की विभागीय समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ गाली-गलौज की शिकायत की। इस पर तुरंत एक्शन लिया गया।

घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की विभागीय समीक्षा के दौरान फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ ग्रामीणों ने गाली-गलौज की शिकायत की है। जिसपर तत्काल एक्शन भी ले लिया गया है।

बता दें फूड इंस्पेक्टर को जिला कार्यलय में अटैच करने की कार्यवाही की जा रही है। बलरामपुर जनपद क्षेत्र में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर संतोष कंवर पर सागरपुर गांव के ग्रामीणों ने गाली गलौज करने का आरोप लगाया है और इसकी लिखित शिकायत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से की है।

शिकायत के बाद तुरंत लिया एक्शन

मंत्री ने इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और कलेक्टर को कार्यवाही के भी निर्देश दे दिए हैं। वहीं जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल फूड इंस्पेक्टर को जिला कार्यालय में अटैच करने की कार्यवाही की जा रही है और जांच शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story