गर्मी से पहले ही सूख गई मान नदी : सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, परेशान किसान खुदवा रहे कुंआ 

Maan river dried up, water crisis, Batouli news, chhattisgarh news 
X
सूख हुई मान नदी
बतौली में मान नदी के सूखने से क्षेत्र में पानी की समस्या शुरू हो गई है। खेतों में सिंचाई और पालतू पशुओं को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे परेशान ग्रामीण जेसीबी से कुंआ खुदवा रहे हैं। 

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। गर्मी की शुरुआत अभी नहीं हुई है लेकिन पानी की समस्या शुरू हो गई है। जल स्तर के घटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खेतों की सिंचाई के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली क्षेत्र के मंगारी नदीपारा स्थित मान नदी पूरी तरह सूख चुकी है। हर तरफ बालू और पत्थर नजर आ रहे हैं। नदी किनारे फसल लगाए किसान पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पूरे क्षेत्र में गेंहू, धान, गन्ना, मक्का और सब्जी की खेती हजारों एकड़ में की जा रही है। मान नदी के सूख जाने से सिंचाई के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

The problem of irrigation in the fields due to the drying up of the river
नदी के सूखने से खेतों में हो रही सिंचाई की समस्या

ग्रामीण खुदवा रहे कुंआ

वहीं इस क्षेत्र के किसानों ने बताया कि, नदी के सूखने से केवल सिंचाई की समस्या नहीं है बल्कि पालतू जानवरों को पेयजल की भी सुविधा नहीं मिल रही है। फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए किसान जेसीबी से कुंआ खुदवा रहे हैं। इसमें मोटर लगाकर वे खेतों में सिंचाई करेंगे।

कई गांवों पर छाया जल संकट

गौरतलब है कि, मान नदी से बतौली क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों और जीवों की जीवनदायनी है। इसके सूखने से तारागी, पोपरेंगा, सरमना, पथराई, सुवारपारा, मंगारी, कपाटबहरी, वीरिमकेला, महेशपुर, विशुनपुर सहित कई गांवों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

रेत तस्कर सक्रिय

वहीं नदी के सूखने से रेत और पत्थर साफ दिखाई दे रहे हैं। अब इलाके में रेत तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं और सूखी नदी का दोहन भी लगातार जारी है। जबकि प्रशासन अभी तक उदासीन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story