बारातियों का बवाल : आपस में लड़ते-लड़ते नगर पालिका कर्मी के घर में भी की तोड़फोड़, एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में बारातियों ने नगर पालिका कर्मचारी के घर में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल लोरमी नगर निगम के वार्ड नं 11 में बारात आए हुए थे, सभी नाच-गाने में व्यस्त थे तभी अचानक इस घटना को अंजाम दिया गया।
मुंगेली पुलिस ने लिया एक्शन
मारपीट का वीडियो भी मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जब हरिभूमि की टीम ने पड़ताल किया तब इस मामले को प्रमुखता से लेकर मुंगेली पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
लोरमी - बाराती आपस में लड़ाई करते अचानक नगर पालिका कर्मचारी के घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। #Chhattisgarh @MungeliDist #CGNews @Mungelisp pic.twitter.com/WtjUnZzvWP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 19, 2025
बाराती कर रहे थे आपस में लड़ाई
पीड़ित नगर पालिका कर्मचारी श्रावण ध्रुव ने बताया की रात करीब 12 से 1 बजे थे, कि अचानक बाराती आपस मे मार पीट करने लगे तभी उनकी नजर घर की तरफ पड़ी फिर क्या कर रहे हो कह कर हमारे घर आ गए और पूरा घर का दरवाजा तोड़ दिया, गमला तोड़ दिया और फिर क्या था मोटर साइकिल को भी पूरा तोड़ फोड़ करके चले गए। इस मामले में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया गया है।
छत्तीसगढ़ के लोरमी में बारातियों ने नगर पालिका कर्मचारी के घर में तोड़फोड़ की है। @BalodaBazarDist #municipalworker #lormi pic.twitter.com/ySbHdBJHII
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 19, 2025
थाना प्रभारी मीडिया से बचते नजर आए
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी से बात करने पर वे मीडिया से बचते नजर आए। आखिर किसने किया मारपीट और आखिर क्यों नगर पालिका के कर्मचारियों को ही निशाना साधा गया और उन्हीं के घर में ही आखिर क्यों किया गया तोड़ फोड़ यह जाँच का विषय बना हुआ है। फिलहाल लोरमी पुलिस की पड़ताल जारी है।
