बघेल के खिलाफ एक और पत्र : मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने खड़गे को लिखी चिठ्ठी, प्रताड़ना के लगाए आरोप

File Photo
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चिठ्ठी लिखी गई
एक तरफ चुनाव नजदीक है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आपस के झगड़े सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चिठ्ठी लिखी गई है।

रायपुर- कांग्रेस के खिलाफ एक के बाद एक लेटर बम फूट रहा है। चुनाव से पहले कांग्रेस में आपस के झगड़े सुलझते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में राजनांदगांव के प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर कठघरे में खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र भेजा है।

चिठ्टी में किस पर आरोप लगाया गया है

बता दें, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राजनांदगांव के प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रायपुर से प्रत्याशी विकास उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि, दिग्गज नेता अपने फायदे के लिए पार्टी को हानि पहुंचाते थे।

Letter for Bhupesh

विवादों में घिरे भूपेश बघेल

एआइसीसी मेंबर अरुण सिंह सिसोदिया ने भूपेश बघेल के खिलाफ चिठ्ठी लिखी थी। उन्होंने सीधा हाइकमान से शिकायत की थी। अरुण सिंह के बाद एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय मजदूर राकेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिठ्ठी लिखकर शिकायत की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story