शिकार की तलाश में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ : ग्रामीणों में दहशत का माहौल, देखिए VIDEO 

Gariaband, Leopard, Forest Department, Chhattisgarh News In Hindi, rajim
X
पेड़ पर चढ़ा हुआ तेंदुआ
गारियाबंद जिले के ग्राम टोनहीडबरी केवटीझर में एक तेंदुआ शिकार की तलाश में ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। देखिए VIDEO 

सोमा शर्मा - राजिम। गारियाबंद जिले के ग्राम टोनहीडबरी केवटीझर में एक तेंदुआ शिकार की तलाश में ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े तेंदुआ की इस मूवमेंट को आस-पास के लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर कुछ ढुंढने की कोशिश कर रहा है। तेंदुआ कभी इस तरफ देखता है तो कभी उस तरफ देखता है। इससे आसपास के ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल हैं। तेंदुए को देखने लोगों की भीड़ लगी है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। जंगल से निकलकर बार-बार गांव की ओर पहुंच रहा है तेंदुआ छुरा क्षेत्र के जंगल से बाहर निकलकर बार-बार गांव की ओर पहुंच रहा है, जिससे लोग घबराए हुए हैं और गांव में अफरा-तफरी मची हुई है।

गांव में घूम रहा तेंदुआ

वहीं 19 जनवरी को कवर्धा जिले के एक गांव रणवीरपुर में तेंदुआ दिखा। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया औऱ वन विभाग को इसकी जानकारी दी। तेंदुए की मौजूदगी से गांव में दहशत का माहौल है। यह वीडियो लोहरा वन परिक्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रणवीरपुर में तेंदुआ घूमते हुए दिखा। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गया है।

घर में सो रही वृद्धा को उठा ले गया था तेंदुआ

छत्तीसगढ़ में तेंदुए का आतंक जारी है। पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को तेंदुआ ने देर रात घर में सो रही बुजुर्ग महिला को उठाकर ले गया। जिसके बाद जंगल में उसकी आधी लाश मिली। मृतक महिला का नाम सुखवती 70 साल बताया गया। वह मडेली गांव की रहने वाली है। इस हादसे के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story