गृहमंत्री शाह ने किया NCB दफ्तर का उद्घाटन : नारकोटिक्स विभाग के कार्यों की कर रहे समीक्षा 

Mr. Shah inaugurated the NCB office
X
श्री शाह ने NCB कार्यालय का किया उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया।

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया। सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके बाद श्री शाह नारकोटिक्स विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का आज तीसरा दिन सभी BJP के वरिष्ठ नेता मेल-मुलाकात के लिए मेफेयर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी श्री शाह से मुलाकात की। श्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया और फिर नारकोटिक्स रिव्यू की मीटिंग ली। इसके बाद सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे। निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीपल का पौधा लगाएंगे। फिर शाम को श्री शाह दिल्ली लौट जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story