ट्रैक्टर ड्राइवर ने की आत्महत्या : पैसे के लेन- देन को लेकर घर में हुआ विवाद, सुबह पेड़ पर लटका मिला शव 

driver committed suicide
X
ड्राइवर ने की आत्महत्या
धमतरी जिले के ग्राम जोरातराई में सिलौटी से अमलीडीह मार्ग से कुछ दूरी पर तालाब किनारे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक को रिवागहन (कुर्रा) का रहने वाला बताया जा रहा है।

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के ग्राम जोरातराई में सिलौटी से अमलीडीह मार्ग से कुछ दूरी पर तालाब किनारे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक को रिवागहन (कुर्रा) का रहने वाला बताया जा रहा है।

भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिवागहन का रहने वाला ट्रैक्टर ड्राइवर जीवन लाल साहू पिता बल्लू साहू उम्र 24 वर्ष ने बीती रात ग्राम जोरातराई (सी) में नया तालाब के पास बबूल पेड़ में रस्सा बांध फांसी के फंदे पर झूल गया, जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना की सूचना आज सुबह मार्निंग वॉक में निकले ग्रामीणों द्वारा कोटवार को दी गई। जिसकी सूचना गांव के कोटवार ने भखारा पुलिस को दी।

ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था मृतक

मिली जनकारी अनुसार मृतक जीवन लाल जोरातराई के चंदूलाल साहू के यहां ट्रैक्टर चालक का काम करता था। लड़का कार्य के प्रति ईमानदार बताया जाता है। ट्रैक्टर लकड़ी सप्लाई आदि कार्यो में लगा हुआ था। जिसे काम निपटाने के बाद वह अपने घर रिवागहन ले गया था। ट्रैक्टर मालिक चंदू साहू के अनुसार बीती रात उनके घर मे पैसा के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने उन्हें दी और रात को ही ट्रैक्टर को छोड़ने जोरातराई आ गया। ट्रैक्टर की चाबी घर वालो को देकर वह अगली सुबह आने की बात कहकर निकल गया था। लेकिन अगली सुबह गुरुवार को उनकी लाश जोरतराई के ही तालाब किनारे बबूल पेड़ में ट्रैक्टर में उपयोग की जाने वाली रस्सा से लटका पाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story