अटल चौक का जीर्णोद्धार : विधायक चंद्राकर ने अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति किया अनावरण, बोले- किए जा रहे विकास कार्य 

MLA Ajay Chandrakar garlanding the statue of former Prime Minister Late Atal Bihari Vajpayee
X
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक अजय चंद्राकर
भाजपा के स्थापना दिवस पर नगर पंचायत भखारा(भठेली) में क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का मूर्ति अनावरण किया।

यशवंत गंजीर- कुरुद। रामनवमी पर भाजपा के स्थापना दिवस पर नगर पंचायत भखारा(भठेली) में अटल चौक का जीर्णोद्धार कराया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का मूर्ति अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न.पं. अध्यक्ष ज्योति हरख चंद जैन ने की।

रविवार को भखारा के अटल चौक में दोपहर विधायक श्री चंद्राकर ने पर्दा हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की मूर्ति का अनावरण कर माल्यापर्ण किया। तत्पश्चात वहीं समीप पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पियाऊ घर का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अद्भुत संयोग है कि आज राम नवमी और भाजपा के स्थापना दिवस के साथ अटल जी की मूर्ति का अनावरण हुआ है। नपं. के पदाधिकारियों का पहला काम सराहनीय है जो इस दिन नेक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंबई में हुए अधिवेशन में भाजपा की नींव रखी थी और वह पार्टी के पहले अध्यक्ष भी चुने गये थे। दो सांसदों वाली पार्टी से तीसरी बार केंद्र में लगातार सरकार बनाने वाली पार्टी बनी भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।

MLA Ajay Chandrakar sitting on the stage
मंच पर बैठे विधायक अजय चंद्राकर

भाजपा में विचारधारा और विकास समन्वित

श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी आदि को याद करते हुए कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जहां विचारधारा और विकास समन्वित होता है। विचारधारा के आधार पर ही समाज किसी सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक संगठन को उचित या अनुचित ठहराता है। उन्होंने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी हेमंत साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन, नपं. उपाध्यक्ष विष्णु साहू, जिला पंचायत सदस्य पूजा राजू सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, जपं. सदस्यगण आनंद यदु, सिंधु बैस, रेखा साहू, पूर्व नपं. अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन, भाजपा नेतागण भानू चंद्राकर, रामगोपाल देवांगन, हरखचन्द जैन, पंकज सिन्हा, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, रामस्वरूप साहू, छत्रपाल बैस, गिरिराज सोन, चोवाराम गंजीर, कामता साहू, भोला राम साहू, रवि सिन्हा, डॉ लोकेश साहू, गौतम जैन, बिंझवार साहू, रामकृष्ण नेताम, राजू सेन, पुष्पेंद्र साहू के अलावा नपं. भखारा (भठेली) के पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story