भाजपा नेता के बेटे पर लकड़ी चोरी का आरोप : महिला सर्किल अफसर से की गाली-गलौच, फिर जबरन ट्रैक्टर भरकर ले गया लकड़ी

Forest workers reached the police station
X
थाने पहुंचे वनकर्मी
कोरिया के छिन्दडांड में महिला सर्किल ऑफिसर ने भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे के ऊपर जबरन लकड़ी चोरी करने और अभद्रता का आरोप लगाया है।

रविकांत राजपूत- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे के ऊपर वन विभाग की महिलाकर्मी ने जबरन लकड़ी चोरी करने और अभद्रता का आरोप लगाया है। महिलाकर्मी का कहना है कि, बीजेपी नेता कृष्णबिहारी जायसवाल के बेटे कुणाल जायसवाल ने उससे जातिगत गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया और जबरन 7 क्विंटल लकड़ी बिना पैसे दिए लेकर चले गए। इस घटना के बाद महिला अधिकारी थाने पहुंची लेकिन FIR नहीं लिखी जा रही है।



महिला का नाम उषा भगत है और वे छिन्दडांड में सर्किल ऑफिसर है। सुबह में वन डिपो में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल का बेटा कुणाल जायसवाल ने अपने साथियों के साथ आया। उसने मुझसे जातिगत गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया और फिर फारेस्ट डिपो से ट्रैक्टर में जबरन 4- 5 क्विंटल लकड़ी बिना बिल भुगतान किए लेकर चले गया। साथ ही मुझे गंदी- गंदी गालियां भी दी।

इसे भी पढ़ें... बजट 2025-26 की तैयारी शुरू : विभाग ने जारी किया शेड्यूल, नवंबर तक देना है प्रस्ताव

पहले भी धौंस दिखाकर लेकर गए हैं लकड़ी- वनकर्मी

वन कर्मियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, इससे पहले भी कुणाल जायसवाल और उनके चाचा द्वारा पहले भी जबरदस्ती लकड़ी लेकर गए हैं। ये आज भी आये, मना करने पर महिला सर्किल ऑफिसर को जातिगत गाली दी और लकड़ी लेकर चले गए।

थाने में नहीं लिखी जा रही है FIR

इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने जब फॉरेस्ट आमला चरचा थाना में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर लिखवाने पहुंचा। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अब तक एफआईआर नहीं लिखी जा रही है। वहीं महिला अधिकारी मौके पर ही मौजूद है।

इसे भी पढ़ें... ​​​​​​​डिप्‍टी सीएम साव को नहीं मिला अमेरिकी वीजा : चार दिन तक दिल्ली में करते रहे इंतजार, आखिर वापस लौटना पड़ा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story