वरिष्ठ पत्रकार का मनाया गया जन्मदिन : कोरबा के पत्रकारों ने कमलेश यादव को दी बधाई

Senior journalist Kamlesh Yadav
X
वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव
कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव का जन्म दिवस तिलक भवन परिसर में धूमधाम से मनाया गया। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव का जन्म दिवस तिलक भवन परिसर में धूमधाम से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी विशेष रूप से इस मौके पर उपस्थित थे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कार्यक्रम में अपनी मौजूद रहे।

चार दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक कमलेश यादव का जन्म दिवस संस्था परिसर में आयोजित किया गया। प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने इस अवसर को ख़ास बनाया। जन्मदिवस से जुड़ी हुई परंपराएं यहां निभाई गई और फिर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।

एसपी और पत्रकारों ने दी बधाई

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव को उनके जन्मदिवस पर दीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंतर्गत स्नेह भोज रखा गया। जिसके माध्यम से इस खास दिन की खुशियां साझा की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story