एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा : सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई बाइक, मौके पर हो गई 3 युवकों की मौत

Kodagaon news , Road accident, Chhattisagrh News In Hindi, Farasgaon police station
X
तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी
कोड़ागांव जिले के नेशनल हाइवे 30 में एक तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ रही टैंकर में जा घुसी। इस हादसें में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत गई। 

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले के नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ रही टैंकर में जा घुसी। इस हादसें में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत गई। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र के मांझीआठगांव की है।

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी , जा रहे थे पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण सुनने, 5 लोगों को आईं गंभीर चोटें

वहीं गुरुवार को जशपुर जिले के कुनकुरी में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे 35 लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें ... जेंजरा गांव में आंसुओं का सैलाब : एक साथ तीन बेटों की उठी अर्थी, खूनी रफ्तार कार ने बुझा दिए तीन परिवारों के चिराग

35 लोग पिकअप में सवार थे

मिली जानकारी के अनुसार, 35 लोग पिकअप में सवार होकर पकरीकछार से मयाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे थे। तभी हर्राडांड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, समय कम होने की वजह से चालक पिकअप वाहन को तेजी से चला रहा था।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

वहीं अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से पुलिस घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story