कवर्धा में एक और हादसा : टेंट हाउस का सामान लेकर जा रही गाड़ी पलटी, 6 घायल

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
कवर्धा में सड़क हादसा हो गया। टेंट हाउस का सामान लेकर जा रही गाड़ी पलटी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। 

संजय यादव-कवर्धा। कवर्धा में सड़क हादसा हो गया। दरअसल, कवर्धा से पांडातराई कव्वाली कार्यक्रम के लिए छोटा हाथी पर टेंट हाउस का समान ले जाया जा रहा था। इस दौरान हरिछपरा के पास ब्रेक फेल होने पर छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया।

बता दें कि, गाड़ी में कुर्सी के ऊपर 10 लोग बैठे थे जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। हरिछपरा के पास ब्रेक फेल होने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

log
हादसे में घायल हुए लोग

तेज रफ्तार पिकअप गड्ढे में गिरी

उल्लेखनीय है कि, कवर्धा में ही तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।

19 लोगों की हुई थी मौत

इस हादसे में 13 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 9 घायलों में 5 ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में 17 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story