क्रिकेट टूर्नामेंट : सीएम साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने किया 'स्व ओमप्रकाश साय' टूर्नामेंट का उद्घाटन 

CM Vishnudev Sais wife Kaushalya Sai meets the players
X
खिलाड़ियों से मिलती सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय
जशपुर जिले के बगिया क्षेत्र में स्व. ओमप्रकाश साय की पुण्य स्मृति में स्थानीय एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय शामिल हुई।

जितेंद्र सोनी- कांसाबेल। छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के बगिया क्षेत्र में स्व. ओमप्रकाश साय की पुण्य स्मृति में स्थानीय एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट स्व. ओमप्रकाश साय के योगदान और उनके समाज के प्रति सेवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय शामिल हुई। जहां उन्होंने स्व. ओमप्रकाश साय के कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को खेल और समाज सेवा की दिशा में प्रेरित किया।

उद्घाटन मैच कांसाबेल ने तपकरा को 14 रनों से हराया

टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कांसाबेल और तपकरा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कांसाबेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कांसाबेल के बल्लेबाजों ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 67 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी अमन रहे, जिन्होंने दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी तपकरा की टीम, हालांकि शुरुआती दौर में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने में सफल रही। लेकिन समय के साथ दबाव बढ़ने के कारण वह निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 53 रन ही बना सकी। इस तरह कांसाबेल की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की और उद्घाटन मैच अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें ले रही हैं भाग

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जो बगिया क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आई हैं। प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में 41,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये रखे गए हैं। यह पुरस्कार स्थानीय युवाओं को खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रखा गया है।

इसे भी पढ़ें... जशपुर में विकास की लहर : सीएम की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या ने निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

ये वरिष्ठ रहे मौजूद

इस अवसर पर बगिया पंचायत के सरपंच राजकुमारी साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,महामंत्री रवि यादव, जमुना साय, रामबिलास राम तथा अयोजन समिति के देवप्रसाद विश्वकर्मा (अध्यक्ष), अवतार यादव (उपाध्यक्ष), यमन बेहरा (कोषाध्यक्ष), सत्यनारायण (सचिव) सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने खेल और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन की सराहना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story