एक्शन में कलेक्टर : चुनाव ड्यूटी के दौरान नशे में पहुंचा था शिक्षक, जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड 

Kanker Collectorate
X
कांकेर कलेक्ट्रेट
कांकेर जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक शराब के नशे में मतदान केन्द्र पहुंचा। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया। शिक्षक रुपचंद साहू को नक्सल प्रभावित अंतागढ़ में चुनाव ड्यूटी लगाई थी। 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक शराब के नशे में मतदान केन्द्र पहुंचा। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया। शिक्षक रुपचंद साहू को नक्सल प्रभावित अंतागढ़ में चुनाव ड्यूटी लगाई थी।

undefined

बताया जा रहा है कि, रविवार को तीसरे चरण के मतदान के दिन शिक्षक रुपचंद साहू शराब के नशे में मतदान केन्द्र पहुंचा। मा. शाला बोड़ागांव वि.खं. अंतागढ और कोयलीबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ड्यूटी मतदान दल कमांक अधिकारी 2 के रुप में दल कमांक 40 मतदान केन्द्र 44 प्रा. शा. सुरेवाही के खिलाफ निलबंन की कार्रवाई करते हुए कार्यालय खंडशिक्षा अधिकारी कांकेर में संलग्न किया जाता है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता को पात्रता होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story