नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक : 1 घंटे तक करता रहा ड्रामा, परिजनों ने समझाकर नीचे उतारा, देखिए वीडियो  

High voltage drama, Kanker district, Chhattisgarh News In Hindi, Charama police, Drunk youth climbed
X
मोबाइल टावर पर 1 घंटे तक चढ़ा रहा युवक
कांकेर जिले में एक युवक नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। ग्रामीणा और परिजन की मदद से 1 घंटे बाद नीचे उतारा गया। 

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नशे में धुत एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसका वीडियो सामने आया है। युवक करीब 1 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर स्टंट करता रहा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणा और परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। बताया जा रहा हैकि, यह वीडियो चारामा थाना क्षेत्र का है।

पत्नी हुई नाराज तो टावर पर चढ़ा पति

वहीं 8 फरवरी को कोरबा जिले में एक सिरफिरे युवक ने किसी बात को लेकर पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर लिया। जब उसकी पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई तो घर वालों को डराने धमकाने के लिए वह गांव के बाहर बने हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर घंटों धमाचौकड़ी करता रहा। जब पुलिस अधीक्षक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने चौकी प्रभारी को नीचे उतारने के लिए भेजा लेकिन घंटों मशक्कत के बाद एनटीपीसी से संपर्क कर हाई वोल्टेज टावर की लाइन बंद कराई गई और उसे नीचे उतारकर पुलिस ने धमाचौकड़ी मचाने वाले युवक के खिलाफ 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

मामला जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी चौकी क्षेत्र की ग्राम खरपड़ी की है। यहां निवासरत रातराम धनवार 29 वर्ष पिता स्वर्गीय वीर साय धनवार की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था। वाद विवाद बढ़ने पर रातराम की पत्नी घर छोड़कर जंगल की ओर चली गई थी। बस कुछ ही देर बाद भी रातराम भी अपने घर वालों को डराने धमकाने की नीयत से गांव के बाहर लगे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।

इसे भी पढ़ें...युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : तिमंजिला इमारत से लगाई छलांग, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे, देखिए वीडियो

3 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

दोपहर लगभग 12 बजे जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को ड्रामेबाज युवक रात राम धनवार के बारे में पता चला तो उन्होंने चौकी प्रभारी अफसर खान व जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देशित किया था लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की समझाइश का रातराम धनवार पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एनटीपीसी के वरिष्ठ अफसर से बातचीत की और हाइट टेंशन टावर के लाइन को लगभग 10 मिनट के लिए ट्रिप कराया गया और टावर पर चढ़े रातराम को समझा बुझाकर किसी तरह नीचे उतर गया। इस पूरी धमाचौकड़ी के दौरान लगभग 3 घंटे युवक धमाचौकड़ी मचाता रहा और लगभग दोपहर 3.30 बजे उसे किसी तरह से हाइटेंशन टावर से नीचे उतारा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story