छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जातिगत सर्वे का काम दूसरे विभाग को सौंपने की रखी मांग

aanganbadi workers
X
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।‌ जातिगत सर्वे का काम दूसरे विभाग के कर्मचारियों को सौंपने की मांग की है।‌ 

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे काम नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है।‌

दरअसल कवर्धा के छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे काम नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है।‌आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जातिगत सर्वे के लिए एक फार्म दिया गया है। जिसमें आठ कालम में एक परिवार की पूरी जानकारी जुटानी है।

इसे भी पढ़ें...मनरेगा कर्मियों की सामाजिक और सेवा सुरक्षा, नई पॉलिसी बनाएगी राज्य सरकार

aanganbadi workers

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी के कार्य हो रहे प्रभावित

जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि, सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम करना है। जिससे आंगनबाड़ी के अन्य काम प्रभावित होंगे।‌ साथ ही उन्होंने बताया कि इस सर्वे के लिए एक सितंबर से दस सितंबर तक पूरा करने बोला गया है। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में सर्वे कार्य नहीं कर पाने की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी और कलेक्टर कांग्रेस ज्ञापन सौंपा है। साथ ही सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story