चराईडांड में श्री हरि कथा का आयोजन : सीएम साय की पत्नी हुईं शामिल, 28 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम 

Kaushalya Sai, wife of CM Vishnudev Sai carrying urn
X
कलश लिए सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय
जशपुर जिले के चराईडांड के शिव मंदिर में चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां सीएम विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चराईडांड के शिव मंदिर में चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन श्री हरि कथा में सीएम विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई है। उन्होंने चराईडांड स्थित मंदिर में भगवान शिव का दर्शन किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली और उन्नति कामना करते हुए श्री हरि कथा का श्रवण किया।

उल्लेखनीय है कि, इस स्थापना दिवस को षष्ठपूर्ति वर्ष के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मिल कर किया है। चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। जहां सीएम श्री साय की पत्नी कौशल्या साय ने श्रद्वालु महिलाओं के साथ सिर में कलश उठा कर यात्रा में शामिल हुई।

हर सनातनी के घर होना चाहिए तुलसी का चौरा

कार्यक्रम में श्रद्वालुओ सं चर्चा करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि भक्ति के लिए आर्थिक रूप से सार्मथ्यवान होना आवश्यक नहीं है। अपितु भक्ति भावना होना जरूरी होता है। जिस तरह हर सनातनी के घर में तुलसी का चौरा होता है। उसी प्रकार हर घर में संध्या के समय दीप प्रज्जवलित करना चाहिए। इससे घर और इसके आस पास मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।

28 अगस्त को होगा समापन

स्थापना दिवस के दूसरे दिन जन्माष्टमी महापर्व, तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री बसंत रथ की उपस्थिति संगीतमय सत्संग और 28 अगस्त को पुर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम मे जशपुर राज परिवार की बहु जया सिंह जूदेव, बीडीसी उमादेवी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालु महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story