ACB का एक्शन : वरिष्ठ निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, निष्पादन जांच रिपोर्ट भेजने के नाम पर मांगे थे पैसे 

ACB officer giving information about the case
X
मामले की जानकारी देते ACB अधिकारी
जांजगीर- चाम्पा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हांथो पकड़ा है।

मुकेश बैस- जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हांथो पकड़ा है। वरिष्ठ निरीक्षक हरिकृष्ण चौहान ने बुनकर समिति से कार्य निष्पादन जांच रिपोर्ट भेजने के नाम पर 1 लाख 75 हजार रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB बिलासपुर से की थी।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और शिकायत सही पाए जाने पर वरिष्ठ निरीक्षक को पकड़ने जाल बिछाया। रिश्वत में मांगी गई रकम में से 50 हजार रुपए की प्रथम किश्त लेते वरिष्ठ निरीक्षक को जिला हथकरघा विभाग के कार्यालय लक्षनपुर चाम्पा में रंगे हाथ पकड़ लिया गया। आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

इसे भी पढ़ें... एक्शन में ACB : बहाली के लिए कोटवार से 50 हजार और बकरा मांगने वाला बाबू गिरफ्तार

प्रधान आरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं पिछले कुछ दिनों में एसीबी की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस चौकी पहुंची, जहां प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है, जो नेहरू नगर में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी। जांच दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत का खात्मा करवाने के एवज में उसने प्रार्थी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। 10 हजार में डील फाइनल हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story