जैतखाम जांच की बढ़ाई गई समय सीमा : तोड़फोड़ से जुड़े सबूत को लेकर जांच समिति ने लोगों से की अपील, साक्ष्य देने का किया आग्रह 

Demolition at Amar Gufa
X
अमरगुफा में तोड़फोड़
जैतखाम मामले में जांच समिति ने समय सीमा बढ़ा दी है। समिति ने लोगों से तोड़फोड़ से जुड़े साक्ष्य देने का आग्रह किया है। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमरगुफा में 15 और 16 मई की रात जैतखाम क्षतिग्रस्त किया गया था। मामले में मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी।

गृहमंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने कार्यवाही करते हुए घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम गठित कर दी है। वे तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेंगे। इसे लेकर जांच समिति ने घटना से संबंधित किसी के पास कोई भी साक्षी या जानकारी होने पर जांच समिति के पास देने की बात कही है। लेकिन अभी तक कोई भी घटना को लेकर जांच समिति के पास नहीं आया है।

rajpatra

लगातार दो बार बढ़ाई जा चुकी है तारीख

इस बाबत लगातार दो बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है। एक बार फिर से नई जांच आयोग ने इस मामले को लेकर समय बढ़ा दिया है। जांच समिति ने अपील की है कि, अमरगुफा तोड़फोड़ मामले में अगर किसी के पास भी कोई साक्ष्य या जानकारी हो तो उसे न्यायिक जांच समिति के पास आकर बता सकता है।

इसे भी पढ़ें : सड़क नाकाबंदी मामले में एनआईए की जांच : नक्सलियों और समर्थकों के इलाकों में ली गई तलाशी

3 महीने के भीतर सौंपी जाएगी रिपोर्ट

छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच कर 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story