धूमधाम से निकाली गई भगवान भूतेश्वर की पालकी : बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, हर- हर महादेव के जयकारे से गूंजा शहर 

artist
X
कलाकार
जगदलपुर में तीसरे सावन सोमवार के सुबह सभी शिवालयों में हर- हर महादेव के जयकारे के साथ पुजा अर्चना की जा रही है। शहर भर में बाबा भूतेश्वर की भव्य पालकी निकली गई।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तीसरे सावन सोमवार के सुबह सभी शिवालयों में हर- हर महादेव की जयकरे के साथ पुजा अर्चना की जा रही है। शहर भर में बाबा भूतेश्वर की भव्य पालकी निकली गई। बाबा की इस पालकी यात्रा में शहर के लोग शामिल हुए। पालकी को पूरे शहर में भ्रमण करवाया गया।

शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में भूतेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष श्रावण मास में साक्षात महाकाल विराजते हैं। यहां हर दिन भूतेश्वर महादेव में का श्रृंगार अलग-अलग रूपों में किया जाता है। यह परंपरा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से दर्शनीय होता है। पहले दिन महाकाल के स्वरूप में महादेव का दर्शन करना उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुखदायक होता है, जो उज्जैन जाने में असमर्थ होते हैं। इस प्रकार की पूजा और आयोजन से भक्तों में भक्ति और उत्साह की वृद्धि होती है।

दूसरे राज्यों से भी आते हैं भक्त

भूतेश्वर महादेव देवालय की खासियत देखने शहर और ग्रामीण अंचलों सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा के लोग भी काफी संख्या में इस मंदिर तक पहुंचते हैं। इंद्रावती नदी का किनारा मंदिर को और आकर्षक स्वरूप देता है। फूलों से सजाकर महाकाल का स्वरूप दिए जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि, महादेव स्वयं यहां विराजमान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story