Logo
भोण्ड पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। इस बार का चुनाव खास इसलिए है क्योंकि इसमें ससुर और दामाद के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर ब्लाक के अंतर्गत भोण्ड पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। इस बार का चुनाव खास इसलिए है क्योंकि इसमें ससुर और दामाद के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है। दोनों के बीच सशक्त दावेदारी है और इस चुनाव से क्षेत्र में एक नई चर्चा को जन्म दिया है।

सोनसिंग बघेल, जो  चुनाव में ससुर के रूप में उम्मीदवार हैं, उनका विरोधी जलंधर से है जो रिश्ते में दामाद हैं। दामाद के रूप में उनके प्रतिद्वंदी भी चुनावी मैदान में हैं, जो उनके साथ सीधा मुकाबला  हैं। पंचायत में इस मुकाबले में सभी का ध्यान आकर्षित किया है,और लोग यह देख रहे हैं कि किसकी किस्मत बदलती है,ससुर की या दामाद की। इस चुनाव को लेकर गांव के लोग उत्साहित हैं और दोनों उम्मीदवारों के समर्थक अपनी-अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस मुकाबले को लेकर राजनीति में भी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

ग्रामीण बोले- ससुर का पलड़ा भारी 

वैसे दामाद का अपने चाचा ससुर के साथ मुकाबला होने से जलंधर (दामाद) की पत्नी भी अपने पति का समर्थन करने मैदान में इसलिए नही निकल पा रही है, कि कही चाचा के साथ सबंध खराब न हो जाये। वैसे भाजपा समर्थित सोनसिंह (ससुर) अपने कांग्रेस समर्थित दामाद को कड़ा टक्कर दे रहे है। लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि, चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन ससुर का पलड़ा भारी है।

jindal steel jindal logo
5379487