अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : महाराष्ट्र से लेकर आ रहा था, पुलिस ने कार समेत भारी मात्रा में शराब की जब्त 

Accused arrested along with car and liquor
X
आरोपी कार और शराब समेत गिरफ्तार
मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। चेकिंग के दौरान एक मारुती चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसके बाद जवानों द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। 

ऐनिशपूरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। एसपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आ रही एक लग्जरी कार में देशी और ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में आज महाराष्ट्र बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक मारुती चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा था। जिसके बाद जवानों द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

भारी मात्रा में शराब और कार जब्त

गाड़ी की तलाशी करने पर डिक्की में बड़ी मात्रा मे शराब पाई गई है। वाहन चालक से जब शराब के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसका नाम अमित टेमबुल्कर है और वह गढ़चिरौली का रहने वाला है। वहीं गाड़ी से 5 पेटी haywards 5000 जिसकी कीमत 15,600 रुपए है, 5 पेटी देशी संत्री शराब जिसकी कीमत 16, 800 रुपए है। वहीं 2 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 15, 360 रुपए है। साथ ही एक कार मारुति सुजुकी कार जब्त की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story