अंतरविद्यालयीन बालकवि प्रतियोगिता : अलग-अलग विद्यालय के 70 बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी कविताएं 

Little poet being awarded in the childrens poet competition
X
बालकवि प्रतियोगिता में पुरस्कृत होती हुई नन्हीं कवयित्री
नारायणपुर जिले में स्थित होटल बेनर्जी पैलेस ने अंतरविद्यालयीन बालकवि प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 70 बाल कवियों ने हिस्सा लिया। 

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित होटल बेनर्जी पैलेस ने अंतरविद्यालयीन बालकवि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों के लगभग 70 बाल कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया।

इस प्रतियोगिता में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दो अलग-अलग वर्गों में हुआ। इसमें करलखा, गढ़बेंगाल, शासकीय उमा विद्यालय नारायणपुर, विश्व दीप्ति स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सिंगोड़ीतराई, डीएवी पब्लिक स्कूल,शाउमावि गराजी, रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल महावीर चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नारायणपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, विवेकानंद विद्यापीठ कुंदला समेत दर्जनों विद्यालय के बाल कवियों ने हिस्सा लिया।

Child poet receiving award
पुरस्कृत होते हुए बालकवयित्री

लगातार करते रहेंगे ऐसे आयोजन-अभिषेक

बालकवि प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले बेनर्जी पैलेस के ओनर अभिषेक बेनर्जी ने बताया कि, साहित्य के क्षेत्र में बाल कवियों की प्रतिभा को निखारने, उन्हें मंच देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि, लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।

guests
अतिथि

ये रहे मौजूद

जिला कलेक्टर विपिन मांझी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र बहादुर पांच भाई एवं जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णमित्रानंद जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, एवं वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र देहारी, वरिष्ठ पत्रकार संतनाथ उसेंडी, ब्रिज मानिकपुरी, अविनाश देवांगन, अनुज जोशी, संतोष साहू उपस्थित रहे, निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी नारायण ठाकुर धनेश यादव एवं बसंत श्रीवास ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, कार्यक्रम का संचालन नारायण प्रसाद साहू ने किया वहीं पूरे कार्यक्रम में श्री स्वरूप हरि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story