देवांगन समाज के भवन का लोकार्पण : विधायक साहू बोले- समाज को दें समय, बच्चों का करें सम्मान 

MLA Indrakumar Sahu with the people of Devangan community
X
देवांगन समाज के लोगों के साथ विधायक इंद्रकुमार साहू
राजिम विधायक इंद्रकुमार साहू ने नवापारा देवांगन समाज के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समाज के लोगो ने उनका शानदार स्वागत करते हुए पुष्प माला पहनाकर शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

श्यामकिशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। छत्त्तीसगढ़ के राजिम विधायक इंद्रकुमार साहू ने नवापारा देवांगन समाज के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समाज के लोगो ने उनका शानदार स्वागत करते हुए पुष्प माला पहनाकर शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

विधायक श्री साहू ने कहा कि, आप यह चिंतन करे कि समाज के लिए आपका योगदान क्या है। समाज को समय दें। बच्चों का सम्मान करें और उन्हें प्रोत्साहित भी करे ताकि वे पढ़ाई में अपना ध्यान लगाकर बड़े पोस्ट में जाएं अधिकारी बनें। वैसे देवांगन समाज व्यवसायिक समाज है। व्यवसाय में इस समाज के लोग अग्रणी है। समाज के प्रत्येक लोग कोशिश करे कि हर घर में संपन्नता आए। यदि आप संपन्न रहेंगे तो समाज निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। कहा कि देवांगन समाज को आगे बढ़ाने में हम कोई कसर बाकी नही रखेंगे। उन्होने भवन लोकार्पण के अवसर पर टीन शेड निर्माण के लिए घोषणा किया।

बच्चों को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से मदद करेंगे - किशोर देवांगन

भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि, कोई भी समाज शिक्षा से ही आगे बढ़ा जा सकता है। समाज के बच्चो के पढ़ाई के लिए कोई कमी नही होने देंगे। बच्चों को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से मदद करेंगे। यदि कोई कमी रह जाएगी तो विधायक से और सरकार से भी अनुरोध करेंगे। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने लोकार्पण के अवसर पर समाज के लोगो को बधाई और शुभकामना दिया।

कई नेता और वरिष्ठ रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा नेता रतिराम साहू, नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन, संरक्षक रामकुमार देवांगन, समाज के युवा नेता किशोर देवांगन, राज देवांगन समाज के अध्यक्ष अर्जुन देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, बलराम देवांगन, संतोष देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन, प्रदीप देवांगन, छन्नु देवांगन, हुलास देवांगन, मीडिया प्रभारी राजू देवांगन, मनीष देवांगन, खेलन देवांगन, गोपाल देवांगन, खेमू देवांगन, अजय देवांगन, रवि देवांगन, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, महेश ठाकुर, वीरेंद्र साहू, खेमराज कोसले, मुकेश ढीढी, रूपेंद्र चंद्राकर, रमेश साहू, साधना सौरज, धनमती साहू, प्रभा बांसवार, नंदनी साहू, सहित देवांगन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story