सरकारी जमीन पर कब्जा : ग्रामीणों ने दबंग के खिलाफ चलाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम, 35 एकड़ भूमि पर किया वृक्षारोपण 

Villagers planting trees
X
वृक्षारोपण करते ग्रामीण
सारंगढ़ में दबंगो ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि, 35 एकड़ भूमि पर सरकार ने रतनजोत का पौधा लगाया था। जिसको उखाड़ कर कब्जा किया गया है।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में दबंगो ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर कि दुरी पर स्तिथ ग्राम पंचायत बैगिनडीह के आश्रित ग्राम हेडसपाली मे एक रसूखदार दबंग के द्वारा 35 एकड़ शासकीय भूमि का अतिक्रमण कर लिया था। जिस पर ग्रामीणों ने दबंग के खेल को वृक्षारोपण कर समाप्त कर दिया।

यह है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि, 35 एकड़ भूमि पर सरकार ने रतनजोत का पौधा लगाया था। जिसको परधियापाली निवासी भागीरथी पटेल के द्वारा रतनजोत को उखाड़ कर पुरे जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर बरमकेला तहसीलदार ने बेदखली की कार्यवाही कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था। जिस पर पुनः भागीरथी पटेल ने जमीन को कब्ज़ा करने कि नियत से जेसीबी ट्रेक्टर ले के खेती कार्य कर रहा था। ग्रामीणों को पता चलने सभी ने अतिक्रमण हटाओ मुहीम को साकार करते हुए वृक्षारोपण का कार्य पुरे जमीन पर कर दिया है।

ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

आप अंदाजा लगा सकते हैं 35 एकड़ जमीन को बेखौफ़ होकर बेधड़क दबंगई पूर्वक शासकीय भूमि को अतिक्रमण करना राजस्व विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे मे राजस्व विभाग कि छवि ख़राब हो रही है। आज पुरे ग्रामीणों ने आक्रोषित होकर पुरे जमीन पर वृक्षारोपण कर कलेक्टर के शरण मे जाने की बात कह रहे हैं। अगर शासन प्रशासन इस मामले पर ध्यान नहीं देती है तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने कि भी चेतावनी दे दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story