चोरी का खुलासा : शिक्षिका ने दो दोस्तों के साथ मिलकर घर से उड़ाए थे 3 लाख के जेवर, तीन गिरफ्तार 

All three accused arrested
X
गिरफ्तार तीनो आरोपी
डोंगरगढ़ में पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ चोरी हुए लगभग तीन लाख के ज़ेवरात को अलग-अलग दुकानों से बरामद कर लिया है। इस चोरी मास्टरमाइंड शिक्षिका निकली है।  

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे ही बीते दिनों स्थानीय कालकापारा से लाखों के ज़ेवरात की चोरी हुई थी। जिसकी जांच के बाद डोंगरगढ़ पुलिस चोरों और चोरी का माल बेचने वालों को गिरफ़्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ शहर के कालकापारा में राहुल सहारे के सूने मकान में चोरी हुई थी। जिसकी लिखित शिकायत डोंगरगढ़ थाने में प्रार्थी ने दर्ज कराई, शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जिसमे पुलिस को आज कामयाबी मिली है। पुलिस ने नाबालिक सहित दो चोरों को गिरफ़्तार किया है। साथ ही एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका प्रणिता नायडू को भी गिरफ़्तार किया है। <blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">डोंगरगढ़ में पुलिस ने तीन आरोपियों के साथ चोरी हुए लगभग तीन लाख के ज़ेवरात को अलग-अलग दुकानों से बरामद कर लिया है। <a href="https://t.co/F3NAIIe0vA">pic.twitter.com/F3NAIIe0vA</a></p>— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) <a href="https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1797275896732103156?ref_src=twsrc^tfw">June 2, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

शिक्षिका ने बनाई थी चोरी की योजना

पुलिस ने बताया कि, नाबालिक ने अपने दो सहयोगियों के साथ चोरी किया था। उस चोरी के माल को अलग-अलग ज्वेलर्स दुकान में खपाने का काम उनकी महिला टीचर प्रणिता नायडू ने किया। इस मामले में प्रार्थी राहुल सहारे के नाबालिक रिश्तेदार ने ही अपने दो दोस्तों के साथ घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद नाबालिक चोरी के ज़ेवरात लेकर अपनी टीचर प्रणिता नायडू के पास पहुंचे। शिक्षिका ने बच्चों को सही राह ना दिखाते हुए चोरी के जेवरात को खपाने उनकी टीचर प्रणिता नायडू ने योजना बनाई।

पहचान की दुकान में बेचे गहने

योजना के अनुसार प्रणिता अपने जान पहचान के अलग अलग ज्वेलर्स दुकान पहुंची। जहां पर वह पहले से ही लेन-देन करती थी ताकि किसी को शक ना हो की ये चोरी का जेवरात हैं और चोरी के माल को थोड़ा-थोड़ा कर के बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपीयो के साथ चोरी हुए लगभग तीन लाख के ज़ेवरात को अलग अलग दुकानों से शत प्रतिशत बरामद कर लिया है। और आरोपियों को विभिन्न धाराओ में कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story