आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन : अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 25 लीटर कच्ची शराब बरामद

accused arrested
X
गिरफ्तार आरोपी
बिलाईगढ़ में अवैध शराब बिक्री पर सांसद के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

करण कुमार साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के पास से कुल 25.5 लीटर शराब और अन्य सामान जब्त किया गया है। वहीं लाहन को मौके पर नष्ट भी किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।

दरअसल आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक ने बताया कि, आबकारी आयुक्त सहसचिव आर. संगीता, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और सहायक आयुक्त आबकारी सोनम नेताम के निर्देश पर ग्राम गाड़ापाली में दिलीप डहरिया को गिरफ्तार किया गया। 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 18 नाग प्लास्टिक डिब्बे में 270 किग्रा महुआ लहान जब्त किया गया है। वहीं दूसरा प्रकरण ग्राम धोबनीडीह निवासी रेशम खुटे को मोटरसाइकिल में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 7.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। दोनों प्रकरणों में कुल 25.5 लीटर शराब और अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें....थ्रेसर मशीन की चपेट में आई महिला : धान मिसाई के दौरान बेल्ट में फंसी

अवैध शराब की शिकायत के बाद की गई कार्यवाही

बीते दिनों रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक की सह अध्यक्ष जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित थी। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभी विभागों की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों के साथ क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी देने के लिए उसके भावी रूपरेखा को लोकसभा सदस्यों के समक्ष रखा। सांसद राठिया ने बैठक में आबकारी अधिकारी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में आ रही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में जारी है महुआ शराब बिक्री

बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री का खेल जारी है। गांव- गांव में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रहा है। इसकी वजह से सरकारी शराब दुकानों में शराब की बिक्री भी कम हो रहा है। इसके साथ ही साथ युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story