अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई : पुलिस ने 9 संदिग्धों को पहचाना, बिना किसी वैध दस्तावेज के निवास कर रहे थे 

बलरामपुर पुलिस ने अवैध प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। बिना किसी वैध दस्तावेज के लोग निवास कर रहे थे।

Updated On 2024-12-16 14:59:00 IST
9 अवैध प्रवासियों की हुई पहचान

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 9 संदिग्ध लोगों की पहचान हुई है। ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से निवास कर रहे थे। वहीं पकड़े गए संदिग्ध लोगों पर रामानुजगंज पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि, जिले में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की जांच जारी रहेगी।

दरअसल, जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। ऐसे में पुलिस विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाहरी व्यक्ति जो बिना अनुमति बिना कोई वह दस्तावेज की जिले में निवास कर रहे हैं उनकी कड़ाई से जांच की जा रही है। इसी अभियान के तहत रामानुजगंज थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले 9 संदिग्ध व्यक्तियों की अभी तक पहचान की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें....प्रतिमा अनावरण पर बवाल : महिलाओं ने पाई-पाई जोड़कर बनवाई छत्तीसगढ़ महतारी

नए जिले में आई अवैध प्रवासियों की बाढ़ 

वहीं अंबागढ़ चौकी जिले में दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान की गई थी। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते ही पुलिस कप्तान यशपाल सिंह के निर्देश में संदिग्ध व्यक्ति और उन्हें पनाह देने वाले मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। बाहरी तत्व और संदिग्ध लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अभियान चला रही है। अभियान के दौरान थाना मोहला क्षेत्रान्तर्गत बिना अनुमति से किराये के मकान में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों की अपराधिक पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है। 

संदिग्ध लोगों की जानकारी देने की पुलिस ने की अपील 

पुलिस विभाग ने मकान मालिकों से अपील की है कि, किरायेदारों की और उनका पूरा विवरण थाने में प्रदान करे। जिससे समय रहते उनकी अपराधिक रिकॉर्ड और मूल निवास का पता चल सके। ऐसा न हो कि कोई अपराधी आपके घर में किराये में रहकर आपको ही नुकसान पहुंचाकर फरार हो जाए। इसलिए किरायेदारो की जानकारी थाना में उपलब्ध कराये और सुरक्षित रहे।

इसे भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र : बारदानों को घटिया बताकर मंत्री से भिड़े महंत

फेरी के बहाने निवास कर रहे थे संदिग्ध 

नए जिले के निर्माण के साथ ही बड़ी संख्या में बाहरी और संदिग्ध लोगों की गतिविधि बढ़ रही है। मोहला- मानपुर, अंबागढ़- चौकी सहित आदिवासी वनांचल क्षेत्र के भीतरी इलाकों में बेहद संख्या में कंबल, गद्दा, कुर्सी टेबल, कबाडी, कपड़ा ,बर्तन, जड़ी बूटी आदि फेरी वाले घूम रहे थे। वहीं ये लोगों फेरी के बहाने अब जिले में आसानी से रहने भी लगे थे।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति