KTU के कुलपति शर्मा 4 मार्च को होंगे सेवानिवृत्त : रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे 5 मार्च से संभालेंगे चार्ज

Mahadev Kavre appointed as the new Vice Chancellor of KTU
X
महादेव कावरे बनाए गए KTU के नए कुलपति
रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति संभागायुक्त महादेव कावरे को नियुक्त किया गया है। वर्तमान कुलपति बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति संभागायुक्त महादेव कावरे को नियुक्त किया गया है। वर्तमान कुलपति बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने जा रहा है।

राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से आदेश जारी किया है। महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ 5 मार्च से आगामी आदेश तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि तक के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करने के लिये नामनिर्देशित किया गया है।

undefined
आदेश कॉपी

संभागायुक्त के रूप में काम आएंगे उनके अनुभव

यह नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के रूप में देखी जा रही है। संभागायुक्त के रूप में अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के चलते कावरे से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों में नए सुधारों की अपेक्षा की जा रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story