पति ने किया पत्नी का मर्डर : दहेज़ के लिए करता था परेशान, नहीं देने पर गला दबाकर की हत्या 

Police Station, Basna
X
पुलिस थाना, बसना
बसना में महंगी मोटरसायकल, बड़ा कूलर और 50 हजार रुपये नहीं दिए जाने से एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला बसना थाना का है। 

बसना। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में महंगी मोटरसायकल, बड़ा कूलर और 50 हजार रुपये नहीं दिए जाने से एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह पूरा मामला बसना थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बसना थाना अंतर्गत के अंतर्गत ग्राम देवरी पिलवापाली का है। जहां करीब 3 माह पूर्व 18 फरवरी 2014 को छुवालीपतेरा थाना सांकरा की उर्मिला साव शादी कर कपूरचंद साव के यहां आई थी। शादी के कुछ समय तक उसका दाम्पत्य जीवन ठीक ठाक चला। लेकिन उसके बाद उर्मिला का पति कपूरचंद शादी में दिए गए मोटरसायकल डिलक्स के स्थान पर महंगा मोटरसायकल, छोटे कुलर के स्थान पर बड़ा कुलर नहीं दिए जाने से उर्मिला को प्रताड़ित करता था। साथ ही अपनी पत्नी से 50 हजार रूपए की मांग करने पर पत्नी के असहमत होने से कपूरचंद उर्मिला के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करता था। जिसकी जानकारी उर्मिला ने अपने मायके पक्ष के माता पिता बहन को बीच बीच में दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story