पति ने खाया जहर...पत्नी फंदे पर लटकी : इलाके में फैली सनसनी, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

Kawardha Police
X
पति-पत्नी ने की आत्महत्या
पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है और पत्नी फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली है। दोनों के 5 साल का बच्चा है।

संजय यादव/कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम साल्हेवारा में अज्ञात कारण के चलते पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है और पत्नी फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली है। दोनों के 5 साल का बच्चा है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, यह पूरा मामला चिल्फ़ी थाना का बताया जा रहा है।

बता दें, साल्हेवारा गांव में पति ने ज़हर का सेवन कर जान दे दी। तो वहीं पति की मौत के सदमे में पत्नी ने भी अपने गले में रस्सी की फंदे बनाकर खुद को खत्म कर लिया है। हालांकि पड़ोसियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा पाए। साथ ही जहर का सेवन करने वाले पति को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पति की उम्र थी 28 साल

28 साल के बिसाहू सिंह ने जहर खा लिया था। घटना का पता लगते ही उसकी पत्नी ने अपनी जीवनलीला खत्म करने की ठानी और रस्सी के फंदे बनाकर घर में झूल गई है। जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच हुआ है। इधर, पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

शव परिजनों को सौंपा

जानकारी के मुताबिक, चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में मृतक पति बैसाखु और पत्नी बैसाखीन बाई साथ में रह रहे थे। हालांकि अब पुलिस की जांच के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story