नर कंकालों की हुई पुष्टि : दो महीने पहले लापता हुए थे परिवार के तीन सदस्य, परिजनों ने बरामद कपड़ों से की शिनाख्ती

human skeletons, found-field, three people missing two months ago, Balrampur, chhattisgarh news 
X
मां, बेटे और बेटी के हैं नर कंकाल
बलरामपुर जिले के दहेजवार में एक में शुक्रवार को तीन अलग-अलग नर कंकाल मिले थे, इसकी पुष्टि हो गई है।

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। बलरामपुर जिले के दहेजवार में एक में शुक्रवार को तीन अलग-अलग नर कंकाल मिले थे, इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि, तीनों नर कंकाल एक ही परिवार के सदस्यों की है। मां, बेटे और बेटी के नर कंकाल बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर जिले के दहेजवार में तीन नर कंकाल बरामद किया गया था। परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों के आधार पर शिनाख्ती कर ली है। बताया जा रहा है कि, सितंबर माह में मां, बेटे और बेटी लापता हुए थे ये उन्हीं के कपड़े हैं। मृतकों के नाम कुसमी निवासी कौशल्या ठाकुर (35), मुस्कान ठाकुर (17) और मिंटू ठाकुर (7) है। इसके बाद पुलिस ने कंकाल परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story