मतदान से पहले गुंडागर्दी : प्रत्याशी के साथ जमकर की मारपीट, दूसरी पार्टी के समर्थकों पर लगा आरोप

अंतिम चरण के मतदान से पहले अंबिकापुर में प्रत्याशी के साथ मारपीट और लूट हुई। पीड़ित ने उसी क्षेत्र के दूसरे प्रत्याशी पर आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-02-23 10:21:00 IST
मामले की जांच में जुटी पुलिस

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तहत आज अंतिम चरण का मतदान होगा। प्रदेश के 50 विकासखंडों में मतदान होगा। इससे एक रात पहले शनिवार को देर रात अंबिकापुर के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 सदस्य प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को रोका। उसे अपशब्द कहने लगे और मारपीट की। इसके बाद पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। 

दूसरे प्रत्याशी देवनारायण यादव और साथियों पर लूट का आरोप

बता दें कि, प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह लुंड्रा के पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के बेटे हैं। उनका आरोप है कि, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9 के दूसरे प्रत्याशी देवनारायण यादव और उसके बेटे पुखराज सहित उनके अन्य साथियों ने घटना को अंजाम दिया। प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने लुंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Similar News

गौरा पूजा एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन में शामिल हुए सीएम साय: बोले- प्राचीन संस्कृति और परंपराओं के संवर्धन में जनजातीय समाज की ऐतिहासिक भूमिका

त्रैवार्षिक अष्टम प्रदेश अधिवेशन में शामिल हुए सीएम साय: अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 % से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने की घोषणा