मेडिकल कॉलेज पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष: किरण देव ने भर्ती नेत्र रोगियों से की मुलाकात कर डॉक्टरों को उचित इलाज के दिए निर्देश

विधायक किरण देव ने शासकीय महेंद्र कर्मा मेडिकल कॉलेज में सुकमा के सुदूर और अंदरूनी इलाकों से आये मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आए ग्रामीणों से मुलाकात की।

Updated On 2026-01-11 19:08:00 IST

नेत्र रोगियों से बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव

अनिल सामंत- जगदलपुर। सुकमा के सुदूर और अंदरूनी इलाकों से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आए ग्रामीणों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने शासकीय महेंद्र कर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने नेत्र विभाग में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा चिकित्सकों से चर्चा कर उपचार की प्रक्रिया की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों का उपचार निर्धारित मानकों के अनुरूप, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से किया जाए। अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी मरीजों की जांच,परामर्श और सर्जरी की तैयारी नियमित प्रक्रिया के तहत की जा रही है। ग्रामीण और अंदरूनी क्षेत्रों से आए इन मरीजों के लिए यह सुविधा बड़ी राहत साबित हो रही है, क्योंकि अब उन्हें अपने जिले के पास ही बेहतर नेत्र उपचार उपलब्ध हो पा रहा है। 


ये भर्ती किए गए मरीज
कटम देवा, कटम रामा, उका जिमें, कोरसा, पदम बुमें, सोढ़ी,मंजू, मडक्म सोढ़ी, मडक्म, उका, सोढ़ी मुक्का, कटम देवा, मडावी सुक्की, पदम सहित कुल 15 मरीजों को नेत्र विभाग में भर्ती किया गया है। सभी का परीक्षण, परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन की तैयारी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।

Tags:    

Similar News

गौरा पूजा एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन में शामिल हुए सीएम साय: बोले- प्राचीन संस्कृति और परंपराओं के संवर्धन में जनजातीय समाज की ऐतिहासिक भूमिका