IED Blast :  घायल युवक से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, बोले- वनांचल के विकास के  लिए बाधा बना आईईडी

Deputy CM Sharma reached to meet the youth injured in IED blast
X
IED ब्लास्ट में घायल युवक से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा
बीजापुर में 11 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए युवक को रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आज उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायल युवक और परिजनों से मुलाकात की। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए युवक को रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आज उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायल युवक और उनके परिजन से मुलाकात की।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, घटना 11 मार्च की है जब आईईडी की चपेट में आने से युवक घायल हुआ था। इंफेक्शन पूरे पैर में फैल गया है। युवक का दाहिना पैर काटना पड़ेगा। यह कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है। लेकिन आईईडी किसी को नहीं पहचानता है। पता नहीं कितने सिविलियन और जानवर इससे घायल होते होंगे। 11 मार्च को घायल होने के बाद नक्सलियों ने युवक को वहीं रोके रखा जिससे कि यह बात प्रचारित न हो। लेकिन जब गांव वालों ने उनपर दबाव बनाया और कहा कि, युवक मर जाएगा तब जाकर उसे अस्पताल ले जाया गया। जब युवक वहां पर नहीं संभला तो कल उसे रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

बस्तर के लिए अभिशाप है आईईडी

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, ऐसा लगने लगा है कि, बस्तर के गांवों में विकास के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा आईईडी है। इसकी चपेट में आने से ग्रामीणों और जानवरों की जिंदगी खतरे में आ जाती है। मैं घायल युवक से मिला। युवक की स्थिति काफी गंभीर है। मसला यह है कि, इन नक्सलियों से कौन बचा है? क्या सुरक्षाकर्मी, क्या ग्रामीण, क्या जानवर और प्रकृति सभी को नुकसान की जद में हैं। अगर बस्तर के अंदरुनी इलाकों में सड़क, अस्पताल, स्कूल पहुंचते हैं तो न जाने किसी को क्या दिक्कत है इससे। आईईडी बस्तर के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं।

हमारे प्रयास के चलते नक्सलियों ने बड़ी संख्या में किया आत्मसमर्पण

वहीं आज भी नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। शनिवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटे हुए हैं। इधर जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन भी जारी है। पिछले कुछ प्रयास के चलते नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण भी किया है। यह प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ रही है। हम यह प्रयास कर रहे हैं कि, आत्मसमर्पण की प्रक्रिया विश्वसनीय हो, सरल हो और नए जीवन की शुरुआत को प्रेरित करने वाला हो।

भाजपा को टारगेट किया जाता है

बातचीत के दौरान मीडिया के सवाल बस्तर में पहले चरण का चुनाव होना है ऐसे में इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं इसका चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि, इसका असर बेशक चुनाव पर पड़ेगा। लेकिन नक्सलियों की कोशिश होती है कि, वे भाजपा को प्रभावित कर सकें, उन्हें बस्तर में जाने से रोक सकें। भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जाता है। यह बहुत लंबा संघर्ष है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story