Logo
नशे की हालत में एक युवक ने कार से बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी है। युवक शराब पीकर नशे में कार चला रहा था।

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित लाल बाग चौक के पास नशे की हालत में एक युवक ने कार से बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी है। युवक शराब पीकर नशे में कार चला रहा था। जिसकी वजह से जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल रिफर कर दिया गया है। 

बता दें, घटना के बाद आसपाल के लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधार, इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूटा है और नशे की हालात में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने की मांग बस्तर पुलिस ने की है। इस मामले को लेकर एएसपी में बताया कि, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कालेज रवाना कर दिया गया है। और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। 
 

jindal steel hbm ad
5379487