रेस्क्यू के लिए जंगल के बीच उतारा हेलीकॉप्टर : मुठभेड़ स्थल से जवानों का वीडियो आया सामने, आप भी देखिए...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया वहां पर अपने साथियों के रेस्क्यू के लिए कैसे जंगल के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया। जवान घायलों का रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं एक और वीडियो क्लिप में जवान मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो में मुठभेड़ स्थल से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए Exclusive Video…
बीजापुर। एयर रेस्क्यू करते हुए जवान. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #Encounter pic.twitter.com/anqOdJXAUV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 11, 2025
बीजापुर। मुठभेड़ के बाद एयर रेस्क्यू का एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #Encounter pic.twitter.com/aSk5KEq5FR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 11, 2025
मुठभेड़ में मारे गए थे 31 नक्सली
उल्लेखनीय है कि, 9 फरवरी को बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके पर से नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में नए हथियार बरामद हुए थे। वहीं मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं।
