हीट वेव का कहर : भीषण गर्मी ने छत्तीसगढ़ में ली 2 और जान, MP के एक मजदूर और गोबर थाप रही महिला की मौत

heatwave
X
हीट वेव
छत्तीसगढ़ में हीट वेव ने सप्ताहभर से कहर मचा रखा है। सरकार की तमाम तैयारियों, स्वयं सीएम के निर्देशों के बावजूद भीषण गर्मी जानलेवा साबित हो रही है।

बिलासपुर। लगभग समूचा छत्तीसगढ़ पिछले सप्ताहभर से हीट वेव की चपेट में है। गर्मी से मौतों का सिलसिला चल पड़ा है। शुक्रवार को बिलासपुर संभाग में हीट वेव की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले एक मजदूर को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरी घटना में एक महिला गोबर थापते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई।

dead body
MP का मजदूर

ट्रांसपोर्ट कर्मी की मौत के बारे में बताया जा रहा है कि, मूलत: एमपी के अनूपपुर का रहने वाला फेंकूराम उरांव कोरबा में रहकर डीसी रोड लाइंस नामक ठेका कंपनी में काम करता था। वर्तमान में उसकी कंपनी का काम मंगला में चल रहा है, जहां फेकूराम काम कर रहा था। वह काम करने के बाद अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और खाना खाने के लिए बैठा ही था तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया। इस बात की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई। तत्काल उसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने फेंकूराम उरांव को मृत घोषित कर दिया।

लग गई थी लू

फेंकूराम उरांव के साथ काम करने वाले सुमित कुमार ने बताया कि, भीषण गर्मी में लू लगने से उसकी मौत हुई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

hospital

काम करते-करते बेहोश हुई महिला

इधर दूसरी घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्‌ठी गांव में घटी है। 27 वर्षीया शैल कुमार सूर्यवंशी पिता कार्तिकराम झाडू-पोंछा लगाने का काम करती थी। उसके भाई मुकेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि, शैलकुमारी अपने कोठार में गोबर थाप रही थी। तभी गर्मी में बेहोश होकर गिर गई।

सिम्स में हुई महिला की मौत

इस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। सिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि, युवती की लू लगने से मौत हुई है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story