कोल घोटाले में सौम्या चौरसिया की याचिका पर आज सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी जमानत

Hearing today on Soumya Chaurasia petition in coal scam
X
कोल घोटाले में सौम्या चौरसिया की याचिका पर आज सुनवाई
छत्तीसगढ़ कोल घोटाला मामले में आज विश्ष कोर्ट में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

रायपुर ब्रेकिंग, छत्तीसगढ़ कोल घोटाले केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब विशेष कोर्ट में आज बचाव और अभियोजन पक्ष जमानत याचिका पर अपनी दलीलें देंगे।

बता दें, ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले साल दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सीएमओ की पूर्व उप सचिव पद से निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज कर उनपर जुर्माना भी लगाया था। इसके बाद आज स्पेशल कोर्ट में सौम्या की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story