मितानिन के साथ मारपीट : थाने में FIR दर्ज, सीसीटीवी में कैद  हुई थी घटना 

mitanin
X
सीसीटीवी में कैद हुई थी मारपीट की घटना
पेंड्रा में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मितानिन से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मितानिन के घर में घुसकर जमकर हुई थी मारपीट।

आकाश सिंह पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मितानिन और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।

दरअसल यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र है। जहां के बचरवार गांव में पदस्थ मितानिन रीता राठौर से 8 सितंबर को कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी।जिसके बाद यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। गौरेला थाने में पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story