जयंती समारोह : गुरु बालकदास की जयंती गोढ़ी में मनाने की तैयारी, आंरग विधायक गुरू खुशवंत साहेब होंगे मुख्य अतिथि

Guru Balakdas Jayanti
X
गुरु बालकदास जयंती
राजधानी रायपुर के समीप ग्राम गोढ़ी में 26 अगस्त को गुरु बालकदास जयंती मनााने की तैयारी युवा समिति की ओर से शुरू कर दी गई है।

रायपुर। गुरु बालकदास सतनाम संग युवा समिति की ओर से गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी रहे गुरु बालकदास जी की जयंती 26 अगस्त को राजधानी रायपुर के ग्राम गोढ़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस मौके पर बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे ने बताया कि, कार्यक्रम दिवस पवित्र जैमखाम व गुरू बाबा जी के छायाचित्र की विशेष पूजा अर्चना कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया जाएगा। इस दौरान पंथी व मंगल भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंरग विधायक गुरू खुशवंत साहेब होंगे।

गुरु बालकदास सतनाम संग युवा समिति का आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन गुरु बालकदास सतनाम संग युवा समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे, उपाध्यक्ष राजू, सदस्य कमलेश, प्रेमदास, हिमांशु, प्रियांशु, शोभित, समीर, संतोष, मोहित, शंकर, जितेंद्र, ओमकार, जयप्रकाश, इंद्रजीत, प्रीतम, पीतांबर, धनंजय, पालचंद, रितिक, योगेश, यशवंत, मनोज, चौन, इंछे, रूपेंद्र, और अन्य लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story